-
Taarak Meha Ka Ooltah Chashma टेलीविजन की दुनिया का बेहद पॉपुलर शो है। ये शो पिछले 10 सालों से भी ज्यादा समय से लोगों का मनोरंजंन करता आ रहा है। इस शो के किरदारों को दर्शकों का अपार प्यार भी मिला है। प्यार इतना मिला कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने वाले कलाकार अपने असली नाम की जगह ऑनस्क्रीन नामों से ज्यादा जाने जाते हैं। ऐसा ही एक लोकप्रिय नाम है 'चंपक चाचा' उर्फ बापू जी का। चंपक चाचा का किरदार निभाया है अमित भट्ट ने।
-
पर्दे पर बुजुर्ग चंपक चाचा रियल लाइफ में काफी युवा हैं। शो में वह अपनी उम्र से काफी बड़े का किरदार निभा रहे हैं।
-
खास बात तो ये है कि अमित भट्ट अपने ऑनस्क्रीन बेटे जेठालाल से भी उम्र में छोटे हैं।
-
अमित भट्ट ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है। उन्होंने चंपक चाचा के किरदार को एक नए मुकाम तक पहुंचा दिया है।
-
अमित भट्ट सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें औऱ वीडियोज शेयर करते रहते हैं।
-
रियल लाइफ में अमित भट्ट को देख शायद ही कोई कह सके कि यही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चंपक चाचा का किरदार निभाते हैं।
-
(सभी तस्वीरें अमित भट्ट के इंस्टाग्राम से ली गई हैं।)